Varna in hindi
'वर्ण क्या हैं ?' आपको बताया गया कि उच्चारित ध्वनियों को जब लिखकर बताना होता है तब उनके लिए कुछ लिखित चिह्न बनाए जाते हैं। ध्वनियों को व्यक्त करने वाले ये लिपि-चिह्न ही 'वर्ण' कहलाते हैं। " वर्ण भाषिक ध्वनियों के लिखित रूप होते हैं।" हिन्दी में इन वर्गों को 'अक्षर' भी कहा जाता है। ये ही भाषा की लघुत्तम इकाई हैं।