Anekarti shabd
Anekarthi shabd-(अनेकार्थी शब्द)की परिभाषा
ऐसे शब्द, जिनके अनेक अर्थ होते है, Anekarti shabd(अनेकार्थी शब्द) कहलाते है।दूसरे शब्दों में- जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ होते हैं, उन्हें 'अनेकार्थी शब्द' कहते है।
अनेकार्थी का अर्थ है – एक से अधिक अर्थ देने वाला।
भाषा में कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग होता है, जो अनेकार्थी होते हैं। खासकर यमक और श्लेष अलंकारों में इसके अधिकाधिक प्रयोग देखे जाते हैं। नीचे लिखे उदाहरणों को देखें-
''करका मनका डारि दैं मन का मनका फेर।'' (कबीरदास)
''रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरै, मोती, मानुष, चुन।'' (रहीम)
''चली चंचला, चंचला के घर से, तभी चंचला चमक पड़ी।''
Comments
Post a Comment